श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया. इनमें से एक आतंकी की पहचान इदरीश भट्ट के रूप में हुई है. इदरीश भट्ट प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था.
कुख्यात आतंकी संगठन है लश्कर
लश्कर-ए-तैयबा ही वो संगठन है जिसने मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम दिया था. बारामुला के नौगाम सेक्टर में मारे गये दूसरे आतंकी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
घुसपैठ की कोशिश की थी नाकाम
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह बारामूला के नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया था.
शनिवार सुबह दिखी संदिग्ध गतिविधि
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने जानकारी दी थी कि शनिवार सुबह, सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी.
हथियार भी किया गया था बरामद
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तेजी से घात लगाकर हमला किया जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल की जाने जैसी सामग्रियां जब्त की गईं.
Posted By- Suraj Kumar Thakur