Loading election data...

पुलवामा में आतंकवादियों ने फिर कश्मीरी पंडितों को बनाया निशाना, एक की गोली मारकर हत्या, TRF ने ली जिम्मेदारी

कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर से आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं. यहां एक बार फिर से टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ने लगी है. बता दें आतंकवादियों ने आज यहां फिर से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया। इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2023 12:48 PM

J&K: कश्मीर की पुलवामा घाटी में एक बार फिर से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने लगी है. आतंकवादियों ने यहां फिर से टारगेट किलिंग शुरू कर दी है. बात दें आज भी यहां ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया है. आतंकवादियों ने आज यहां कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया है. इन आतंकवादियों ने आज यहां एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है. मारे जाने वाले की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है.

इलाज के दौरान हुई मौत

आतंकवादियों ने संजय शर्मा पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. जल्दी-जल्दी संजय को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका. सामने आयी जानकारी के अनुसार संजय शर्मा आज सुबह किसी काम से बाजार जा रहे थे. जिस दौरान उनपर यह हमला किया गया. इस हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पुलिस ने दी जानकारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने आज कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और पीड़ित की पहचान दक्षिण कश्मीर के जिले में अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है. उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्विटर पर लिखा- आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित अचन निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर गोली चला दी. घटना के वक्त वह स्थानीय बाजार जा रहे थे. उन्होंने कहा कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया, उनके गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version