बांग्लादेश से आतंकी घुस सकते हैं इंडिया में! बंगाल से पकड़े गए आतंकवादी ने खोले राज

Terrorists May enter India from Bangladesh : बंगाल से पकड़ा गया आतंकी कई राज खोल रहा है. वह सात बार कराची जा चुका है. नदी मार्ग से बांग्लादेश से बंगाल में आने वाले आतंकियों को वह सपोर्ट करने पहुंचा था.

By Amitabh Kumar | December 26, 2024 12:59 PM
an image

बांग्लादेश से भारत में आतंकी घुस सकते हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. दरअसल, पिछले शनिवार को दक्षिण 24 परगना के कैनिंग से गिरफ्तार कश्मीरी आतंकी जावेद अहमद मुंशी (58) अबतक सात बार पाकिस्तान के कराची जा चुका है. इस दौरान उसकी कई बार आतंकी संगठन के आकाओं से मुलाकात हो चुकी है. जांच अधिकारियों का दावा है कि नदी मार्ग का यूज करके बांग्लादेश से बंगाल में आनेवाले आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने की राह आसान करने जावेद कश्मीर से कैनिंग पहुंचा था.

बंगाल से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जांच अधिकारियों को कई तरह की जानकारी मिली है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि सीमा पर बीएसएफ की सख्ती के कारण इन दिनों सड़क मार्ग से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का रास्ता काफी कठिन हो गया है. इस कारण वह नदी मार्ग से बंगाल की सीमा में बांग्लादेशी आतंकियों के प्रवेश का मार्ग बनाने की कोशिश में था. इसके बाद वह भविष्य में सीमा पार से आनेवाले आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला था.

ये भी पढ़ें : Bangladeshi Terrorists: बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकी मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार, भारत को तबाह करने की थी योजना

बंगाल में क्या जावेद ने कोई गुप्त मीटिंग की थी?

अधिकारी कई सवाल के जवाब जानना चाहते हैं. इसके लिए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. अधिकारी इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या जावेद अहमद मुंशी किसी तरह के हथियार की खेप को बंगाल में लाने का प्लान तैयार कर रहा था? पश्चिम बंगाल के कैनिंग से बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान जाने के बाद वह किन-किन लोगों से मिलने वाला था? बंगाल में क्या उसने कोई गुप्त मीटिंग की थी? क्या जावेद ने किसी तरह का स्लीपर सेल बनाया था? क्या कैनिंग में वह किसी से मिला था?

जावेद के पास से जब्त की गयी कई चीजें

श्रीनगर से पुलिस की एक टीम पाकिस्तानी आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार जावेद को ट्रांजिट रिमांड में लेने के लिए पहुंची. बंगाल एसटीएफ और कैनिंग पुलिस के साथ मिलकर जावेद अहमद मुंशी को गिरफ्तार किया. उसपर मुस्लिम लीग को पुनर्जीवित करने की कोशिश करने का आरोप है. कैनिंग से गिरफ्तार इस संदिग्ध आतंकी के पास से एक किताब, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

Exit mobile version