जम्मू-कश्मीर में कल जिन आतंकवादियों को मार गिराया गया थ, उनमें से दो अज्ञात आतंकियों की पहचान कर ली गयी है. उनमें से एक की पहचान निसार अहमद और दूसरे की पहचान मुफ्ती अल्ताफ के रूप में की गयी है. इस संबंध में अनंतनाग के एसएसपी आशीष ने मीडिया को जानकारी दी.
J&K | Two local terrorists killed were identified as Nisar Ahmed Khande & Mufti Altaf. An M4 rifle & its 7 magazines, 2 AK series rifles & its 2 magazines, a pistol & its 2 magazines, 3 grenades & other incriminating material recovered: SSP Anantnag Ashish,on S Kashmir encounters pic.twitter.com/wYTRnVLZsV
— ANI (@ANI) December 30, 2021
एसएसपी आशीष ने बताया कि इनके पास से एम4 राइफल उसके दो मैगजीन, एक पिस्तौल उसके दो मैगजीन, तीन ग्रेनेड और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि दिसंबर महीने में 24 आतंकी मारे गये हैं, जिनमें से पांच पाकिस्तानी थे. हमने अमेरिका में बने एम4 कार्बाइन राइफल, 15 एके 47, 24 से ज्यादा पिस्तौल, ग्रेनेड और आईईडी बरामद किया है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रातभर सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ चली थी जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिक सहित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया मुठभेड़ में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं.
दक्षिण कश्मीर में बुधवार को शुरू हुई दो मुठभेड़ों में अभी तक छह आतंकवादी मारे गए हैं. कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकवादी मारे गए थे. अनंतनाग जिले के नौगाम शाहाबाद में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद बुधवार रात सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
Also Read: महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले ‘कालीचरण महाराज’ हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है उनकी पूरी कहानी
विजय कुमार ने ट्वीट किया था दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए हैं. इनमें से अब तक चार की पहचान हो पाई है, जिनमें से दो के पाकिस्तानी और दो के स्थानीय नागरिक होने की जानकारी मिली है.