Loading election data...

Corona In India: नए साल से पहले ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण’ पर केंद्र का जोर, राज्यों को निर्देश जारी

Corona:बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है.

By Aditya kumar | December 23, 2022 6:52 PM

Corona In India: चीन सहित कई अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भारत सतर्कता बरत रहा है. देश में कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने आज राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक किया. शुक्रवार को हुई इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक किया. हालांकि इस बीच सूत्रों ने यह दावा किया था कि मंत्रालय न्यू ईयर और आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कोरोना संबंधी नई एडवायजरी जारी कर सकता है.

बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों पर चर्चा

बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी.

‘केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत’

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछली बार उछाल के दौरान किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना कोविड प्रबंधन के लिए परीक्षित रणनीति बनी हुई है. राज्यों को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की सलाह दी गई है. उनसे परीक्षण बढ़ाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

Also Read: Corona: ‘चीन की तरह भारत में प्रभावी नहीं रहेगी कोरोना की चौथी लहर’, डॉ कांग ने बताए तीन कारण झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी हुए शामिल

इस बैठक में शामिल हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज की बैठक COVID-19 की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई, क्योंकि दुनिया भर में मामले बढ़ रहे हैं. हमने उन्हें (मनसुख मंडाविया) महामारी से निपटने में केंद्र सरकार की मदद करने का भी आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version