Loading election data...

फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई मारपीट का सच आया सामने, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

थाई स्माइल एयरवेज ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि विमान 37 सी के अंदर यात्री ने सुरक्षा नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया था. वहीं, विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था.

By Piyush Pandey | December 29, 2022 4:48 PM

बैंकॉक से कोलकाता जा रहे एक विमान में सवार यात्रियों के बीच झड़प के मामले की जांच रिपोर्ट भारतीय विमानन प्राधिकरण को सौंप दी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विमान के अंदर कुछ यात्री एक व्यक्ति को बार-बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. इसे लेकर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने जांच के आदेश दिए थे.


सुरक्षा नियमों का नहीं किया गया पालन

बीसीएएस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए थाई स्माइल एयरवेज से जांच का रिपोर्ट मांगी थी. थाई स्माइल एयरवेज ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि विमान 37 सी के अंदर यात्री ने सुरक्षा नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया था. वहीं, विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था. वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, अपने हाथ नीचे करो और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए.

https://twitter.com/YadavMu91727055/status/1608085333354102786
चश्मदीद ने मीडियो को दी ये जानकारी

कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई- भाषा को बताया था कि जब हाथापाई हुई वह उस सीट के पास बैठी थीं. बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया. यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. विमान मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचा था. हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं.

इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में भी नोकझोंक

इससे पहले इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो के एक विमान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हुआ था. विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी. यह घटना 16 दिसंबर की है. इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version