Thailand: थाईलैंड का पूर्वोत्तर प्रांत गुरुवार को गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां एक सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 34 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. मीडिया को पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं. पुलिस उप प्रवक्ता आर्कोन क्रेटोंग ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘कम से कम 34 लोग मारे गए हैं, लेकिन विवरण अभी भी आ रहे हैं.’
#UPDATE | Thailand mass shooting: A former policeman killed 34 people in a mass shooting at a children's day-care centre in Thailand. The gunman later shot & killed himself. Victims included 22 children as well as adults, Reuters reported citing police https://t.co/NkVonQuAQy
— ANI (@ANI) October 6, 2022
31 लोगों को मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली
बता दें कि घटना के शुरुआती समय में 20 लोगों के मौत की पुष्टि हुई थी, जो कि अब बढ़कर 34 हो गयी है. ऐसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. बताया रहा है कि थाईलैंड में 34 लोगों को मारने के बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली है.