महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 48 घंटे में 18 मरीजों की मौत, सीएम एकनाथ शिंदे ने जांच का दिया आदेश
ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं. जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के कलवा में नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत की खबर से सनसनी मच गयी है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.
ठाणे नगर आयुक्त ने बताया, क्यों हुई मरीजों की मौत
ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं. जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे. मुख्यमंत्री ने मुझसे चर्चा की है, मैंने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. मैंने इन मौतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है. इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित उपचार मिला या नहीं.
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत अस्पताल के डीन से मांगी रिपोर्ट
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने 48 घंटे में मरीजों की मौत मामले को लेकर अस्पताल के डीन से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ उम्र को भी इसका कारण बताया है.
#WATCH | 18 deaths reported in last 48 hours in Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital, Kalwa of Thane district
"18 deaths have been reported in the last 48 hours. Some of the patients who have died were already receiving treatment for various ailments including chronic kidney… pic.twitter.com/N84rFqCbaE
— ANI (@ANI) August 13, 2023
मौत के कारणों का किया जा रहा विश्लेषण
ठाणे नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि मौत के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है और निकाय के कई अधिकारी रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर रहे हैं. कुछ अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 18 बताई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. मामले के संबंध में पुलिस उपायुक्त गणेश गावड़े ने कहा, हमें पिछले 24 घंटों में 17 मौतों की जानकारी मिली है. हमें बताया गया है कि प्रति दिन सामान्य आंकड़ा छह से सात है. उन्होंने कहा, अस्पताल प्रबंधन ने हमें बताया कि कुछ मरीज गंभीर अवस्था में वहां पहुंचे और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुछ बुजुर्ग थे. इतनी अधिक संख्या में मौतों के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हमने अस्पताल में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है.
Also Read: क्या बदल जाएगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री ? जानें इस सवाल का देवेंद्र फडणवीस ने क्या दिया जवाब
18 मरीजों में से 13 थे आईसीयू में भर्ती
मंत्री ने बताया, इन 18 मरीजों में से कुल 13 आईसीयू में थे. कुछ दिन पहले, अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य सरकार ने डीन से दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. सावंत ने कहा, डीन की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह अस्पताल राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अंतर्गत आता है. इसके मंत्री हसन मुशरिफ अस्पताल पहुंच गए हैं और वह मामले को देख रहे हैं.