कोविड काल के दौरान एक करोड़ नये किसानों को दिया गया केसीसी का लाभ, कृषि क्षेत्र में हुए कुछ सुधार, भविष्य में और होंगे
Benefit of KCC, one crore, new farmers, COVID period, improvements, agriculture, future : नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान किसानों को दिये गये लाभ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान एक करोड़ नये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ दिया गया. शुरुआत में केसीसी में छह लाख करोड़ का ऋण प्रवाह होता था, जिसे बढ़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.
नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान किसानों को दिये गये लाभ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान एक करोड़ नये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ दिया गया. शुरुआत में केसीसी में छह लाख करोड़ का ऋण प्रवाह होता था, जिसे बढ़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.
I would also like to thank banks, as they brought more than 1 crore farmers under Kisan Credit Card cover during pandemic & gave farmers Rs 1 lakh crores in last 8 months. We've undertaken some reforms & will bring more in future: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar https://t.co/yhFdVqdZU9 pic.twitter.com/1P07fmX8ju
— ANI (@ANI) December 23, 2020
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि कोविड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान को गंभीरता से लिया और एक करोड़ से ज्यादा नये किसानों को केसीसी के अंतर्गत लेकर आने का काम किया. इसके क्रियान्वयन में बैंकों का भी योगदान है.
उन्होंने कहा कि केसीसी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में आया था. शुरुआत में किसान क्रेडिट कार्ड में छह लाख करोड़ रुपये का ऋण प्रवाह कृषि क्षेत्र में होता था. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ा कर 15 लाख करोड़ रुपये किया.
साथ ही कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि कृषि सुधार की दृष्टि से एमएसपी को परिभाषित करने की दृष्टि से कई बातें हम सभी के मन में हैं. किसान नेताओं और किसानों के मन में भी हैं. कुछ सुधार हुए हैं और बहुत से सुधार आनेवाले समय में कृषि क्षेत्र में किये जाने हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाती है. इस बार सुशासन दिवस के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत नौ करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के जरिये हम कृषि क्षेत्र के सभी अंतरालों को भरेंगे. इससे किसानों को लाभ होगा और यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें सही मूल्य मिले. साथ ही कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान हमने देखा कि खेती और कृषि से संबंधित कार्य प्रभावित नहीं हुए.