नयी दिल्ली: तमिलनाडु और पुदुचेरी अभी कुछ दिन पहले आए निवार तूफान के नुकसान से उबर ही रहा था कि एक दूसरे तूफान ने इन राज्यों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान बुरेवी 4 दिसंबर की अहले सुबह तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटीय इलाकों से टकराएगा. तूफान की वजह से ना केवल इन दो राज्यों बल्कि इनके पड़ोसी राज्य केरल और आंध्र प्रदेश को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक बुरेवी चक्रवाती तूफान 4 दिसंबर को तड़के कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिणी तमिलनाडु के तटों को पार करेगा. तमिलनाडु के समुद्र तट में अभी से तेज हवा चलनी शुरू हो गई है. तेज हवा की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.
बुरेवी तूफान से ये राज्य होंगे प्रभावित
तमिलनाडु का तटीय इलाका, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, रायलसीमास, पुदुचेरी, माहे, कराइकल के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ लगातार मूसलाधार बारिश होगी. इससे निचले इलाके जलमग्न होने की चेतावनी है. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम इन इलाकों में बड़े पेड़ों की काट-छांट में जुट गई है ताकि तेज हवा में इन पेड़ों की वजह से जानमाल का नुकसान ना हो.
एनडीआरएफ की कई टीमें इस इलाके में तैनात है. जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ की 26 टीमें इस वक्त संभावित प्रभावित इलाकों में तैनात हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्यों के सीएम से बात की.
केरल के सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक
इस बीच केरल के सीएम पिनराई विजयन ने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग सहित सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश के सीएम के साथ वार्ता कर चुके हैं. पीएम ने राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा भी की. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक कोल्लम, पठानमथीत्ता, कोट्टायम, अलापुझा, इडुक्की, अर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.
चक्रवाती तूफान बरेवी की वजह से ना केवल दक्षिण भारतीय राज्य बल्कि पूर्वी श्रीलंका तट, कोरोरिन तट, मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिम श्रीलंका में भी इसका असर होगा. इन इलाकों में भी तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मछुआरों को दी गई है विशेष चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस वक्त बुरेवी तूफान दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान के पास है. पुदुचेरी और तमिलनाडु तट से तूफान 4 दिसंबर की सुबह टकराएगा. इन राज्यों में तेज हवा और बारिश की वजह से भारी नुकसान होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों और विशेष तौर पर मछुआरों से कहा है कि वे किसी भी हालत में तट की ओर ना जाएं. मछुआरों से कहा गया है कि वे 4 और 5 दिसंबर को तट की ओर मछली पकड़ने ना जाएं.
Posted By- Suraj Thakur