कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में दवाओं की कमी नहीं : सरकार
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में दवाओं की कोई कमी नहीं है. रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार का दवा विभाग कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से नियमित दवा उत्पादन और उसके वितरण की समीक्षा कर रहा है.
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में दवाओं की कोई कमी नहीं है. रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार का दवा विभाग कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद से नियमित दवा उत्पादन और उसके वितरण की समीक्षा कर रहा है. वहीं वितरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों का अन्य विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर समाधान भी कर रहा है.
इसके अलावा राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सभी दवा विनिर्माताओं को किसी भी समय पर आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्थिति की निगरानी के लिए दवा विभाग के तहत एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है जो सवेरे आठ से शाम छह बजे कार्य कर रहा है। एनपीपीए का नियंत्रण केंद्र 24 घंटे काम कर रहा है.