Loading election data...

Whatsapp पर भेजे गये मैसेज पर नजर रखेगी सरकार, सभी कॉल होंगे रिकॉर्ड, जानें इस दावे का सच

नयी दिल्ली : एक व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप और कॉलिंग के लिए केंद्र सरकार ने नये संचार नियम लागू किये हैं. इसके तहत अब आपके सभी कॉल रिकॉर्ड किये जायेंगे. इसके साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया पर सरकार बारिकी से नजर रखेगी. केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर को फेक बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 7:10 PM

नयी दिल्ली : एक व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप और कॉलिंग के लिए केंद्र सरकार ने नये संचार नियम लागू किये हैं. इसके तहत अब आपके सभी कॉल रिकॉर्ड किये जायेंगे. इसके साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया पर सरकार बारिकी से नजर रखेगी. केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर को फेक बताया है.

पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि एक व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प और फोन कॉल के लिए नये संचार नियम लागू किये हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प व फोन कॉल के संबंध में नये संचार नियम लागू करने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा था कि सरकार सभी कॉल को रिकॉर्ड करने जा रही है. सभी कॉल रिकॉर्डिंग को सहेज कर रखा जायेगा. सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर नजर रखी जायेगी. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे. सावधान रहें और किसी को भी गलत जानकारी या संदेश न भेजें. इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजने का आग्रह किया गया है.

Also Read: PIB Fact Check: बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए लाने होंगे सिर्फ 23 फीसदी अंक, जानें क्या है सच

मैसेज में यह भी कहा गया है कि अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाना चाहिए. राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है, ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है. प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी संदेश या वीडियो पोस्ट न करें.

इसके साथ ही मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक सही का निशान बताता है कि संदेश भेजा गया. दो सही का निशान बताता है कि संदेश पहुंच गया. दो ब्लू सही का निशान बताता है कि संदेश पढ़ा जा चुका है. तीन नीले सही के निशान का मतलब है कि सरकार ने मैसेज नोट किया है. एक नीला और दो लाल सही का निशान बताता है कि सरकार आपके संदेश की जांच कर रही है. हालांकि यह संदेश पूरी तरह फर्जी साबित हुआ है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version