देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. ट्वीट के लि तेंदुलकर ने जवाब में कहा है कि ज़रूरतमंदों की सेवा में अपना काम जारी रखने के लिए @ApnalayaTweets को मेरी शुभकामनाएँ. अच्छा कार्य करते रहिए.
Combating COVID-19: Sachin Tendulkar pledges to feed 5000 people for one month
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/xXMiMcPOA1 pic.twitter.com/8fp1vb2Ngr
कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को उल्लेख किया कि भारत में अभी तक 6412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक 90,000 से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 15 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं.