Loading election data...

बढ़ रहा है तीसरी लहर का खतरा ? राजस्थान में 600 से ज्यादा बच्चे संक्रमित

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा. राजस्थान में ज्यादातर बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. खबर है कि अबतक 600 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 11:06 AM

देश में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के मामलों में कमी आ रही है, तो अब तीसरी लहर की आशंका तेज हो गयी है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है. इनमें संक्रमित बच्चों की संख्या भी ज्यादा है. इन मामलों को कोरोना की तीसरी लहर के रूप में भी देखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा. राजस्थान में ज्यादातर बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. खबर है कि अबतक 600 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं.

Also Read: 12 वीं की परीक्षा पर किस राज्य की क्या है राय, कबतक होगी परीक्षा ? क्या – क्या बदलेगा ?

राजस्थान में बच्चों के संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा दौसा में 1 मई से 12 मई के बीच 341 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. दौसा के साथ- साथ बच्चों में संक्रमण का आंकड़ा जिन जगहों पर बढ़ रहा है उसमें डूंगरपुर भी शामिल है यहां 18 साल से कम उम्र के 255 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

राजस्थान सरकार की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के 250 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. इस संक्रमण से बच्चे भले ही संक्रमित हो रहे हैं लेकिन राहत की खबर यह है कि अबतक किसी भी बच्चे की मौत की खबर नहीं है.

Also Read:
देश में दिसंबर तक सभी को लग जायेगा वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया दावा

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चर्चा तेज है. देश के कई राज्यों में तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज है. अस्पताल में जरूरी सुविधा और बेड की उपस्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है. तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं तो कैसे इन्हें संक्रमण से दूर रखा जाये इस पर भी सरकार फोकस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version