विधानसभा चुनाव को लेकर परिसीमन आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त छह जुलाई को जम्मू-कश्मीर का करेंगे दौरा
Assembly elections, Delimitation commission, Chief election commissioner, Jammu and Kashmir : नयी दिल्ली : न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई तक केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का दौरा करेगा. इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों और केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों-उपायुकतों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेगा.
नयी दिल्ली : न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई तक केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का दौरा करेगा. इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों और केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों-उपायुकतों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेगा.
साथ ही जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत परिसीमन की चल रही प्रक्रिया से संबंधित जानकारी और इनपुट जुटायेगा. मालूम हो कि जम्मू और कश्मीर अपने पहले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. हालांकि, इसमें करीब नौ महीने शेष हैं.
चुनाव को लेकर आयोग पहले राज्य में पहली बार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए निर्वाचन क्षेत्रों का निर्माण करेगा. प्राथमिक उद्देश्य ‘भौतिक विशेषताओं, प्रशासनिक इकाइयों की मौजूदा सीमाओं, संचार की सुविधाओं और सार्वजनिक सुविधा’ के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का निर्माण करना होगा.
मालूम हो कि परिसीमन आयोग का गठन मार्च 2020 में किया गया था. कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च 2021 में इसका कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था. आयोग के तीसरे सदस्य केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त हैं. आयोग में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामित पांच सहयोगी सदस्य भी हैं.
परिसीमन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर नागरिक समाजों और संघ राज्य क्षेत्र से जनता के सदस्यों से मिले सुझावों पर ध्यान दिया है. साथ ही निर्देश दिया है कि परिसीमन से संबंधित जमीनी हकीकत के संदर्भ में इन पर विचार किया जा सकता है. आयोग को उम्मीद है कि परिसीमन का कार्य समय पर पूरा हो सकेगा.