23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus outbreak : ‘मिशन पूरा हुआ, अब अगले पर’, ईरान से 58 भारतीयों को लेकर लौटा विमान

Coronavirus: विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था जहां से वह 58 भारतीय नागरिकों को लेकर भारत लौट चुका है.

Coronavirus outbreak : भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था. आपको बता दें कि ईरान में लगभग दो हजार भारतीय रह रहे हैं. ईरान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया- आईएएफ का विमान उतरा है. मिशन पूरा हुआ. अगले पर… इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा था- ईरान से 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वापस लाया जा रहा है. आईएएफ सी-17 ने तेहरान से उड़ान भरी है और जल्द ही इसके हिंडन उतरने की उम्मीद है.

गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर विमान उतरा जहां से यात्रियों को एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. ताजा खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात हजार लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं. पिछले दो सप्ताह में सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा इस तरह का यह दूसरा अभियान है. भारतीय वायुसेना के विमान से 27 फरवरी को 76 भारतीय नागरिकों और 36 विदेशियों को चीनी शहर वुहान से वापस लाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें