Loading election data...

भारत के गलत मानचित्र को लेकर सरकार ने ट्विटर को चेतावनी दी, कहा- देश की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान स्वीकार्य नहीं

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने देश का गलत मानचित्र बताने को लेकर ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है. भारत सरकार ने कहा है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का हर प्रयास अस्वीकार्य है.

By Agency | October 22, 2020 3:43 PM

नयी दिल्ली : भारत सरकार ने देश का गलत मानचित्र बताने को लेकर ट्विटर को सख्त चेतावनी दी है. भारत सरकार ने कहा है कि देश की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का हर प्रयास अस्वीकार्य है.

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने मामले को लेकर ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को पत्र लिखा है. साहनी ने कहा कि इस तरह का कोई भी प्रयास ना सिर्फ ट्विटर की प्रतिष्ठा को कम करता है, बल्कि यह एक माध्यम होने के नाते ट्विटर की निष्पक्षता को भी संदिग्ध बनाता है.

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि साहनी ने भारत का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर भारत सरकार की नाराजगी जताते हुए ट्विटर के सीईओ को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने लेह की भौगोलिक स्थिति बताते हुए उसे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बता दिया था.

साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाया है कि लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है. पत्र में कहा गया है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं तथा भारत के संविधान से प्रशासित हैं.

भारत सरकार ने ट्विटर को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने को कहा है. सरकार ने यह भी स्पष्ट कहा है कि भारत की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का कोई भी प्रयास पूरी तरह से गैरकानूनी और अस्वीकार्य है, जैसा कि मानचित्र के मामले में किया गया है.

Next Article

Exit mobile version