गणतंत्र दिवस में कौन होगा चीफ गेस्ट? सस्पेंस बरकरार, ये है लेटेस्ट अपडेट
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में कौन हमारा मुख्य अतिथि होगा, इस बात की घोषणा आयोजन के करीब आते ही कर दी जाएगी. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी होगी.
नयी दिल्ली: भारत के प्रत्येक गणतंत्र दिवस में किसी ना किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाता है. साल 2020 के गणतंत्र दिवस में ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सेनारो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस बीच बीते कुछ समय से इस बात की चर्चा चल रही है कि इस बार यूनाईडेट किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाने के लिए आमंत्रण भेजा गया है.
The announcement regarding the chief guest for our Republic Day celebration is made closer to the event. So as and when there is something to share, we will be happy to do so: MEA Spokesperson Anurag Srivastava on being asked if the invitation has been sent to UK PM pic.twitter.com/QeySdnRaAC
— ANI (@ANI) December 3, 2020
बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ये दावा किया गया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ताजा जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस बात की घोषणा की जाएगी.
एमईए अनुराग श्रीवास्तव ने कही ये बड़ी बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव भारत, पाकिस्तान और चीन संबंधों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसी समय किसी पत्रकार ने उनसे पूछा कि, क्या ये बात सही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इसका जवाब देते हुए अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में कौन हमारा मुख्य अतिथि होगा, इस बात की घोषणा आयोजन के करीब आते ही कर दी जाएगी. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी होगी.
किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष होता है मुख्य अतिथि
बता दें कि प्रत्येक साल 26 जनवरी को भारत गणतंत्र दिवस मनाता है. इस दिन राजपथ पर कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान परेड में भाग लेते हैं. युद्धक टैंक, मिसाइल, युद्धक विमान सहित अन्य तमाम हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है.
भारत के तकरीबन सभी राज्य अपनी-अपनी झांकियां पेश करते हैं. स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. सैन्य पदक जीतने वाले पूर्व जवान भी परेड में शामिल होते हैं. इसमें, देश भर के उन बच्चों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने वीरता वाला कोई काम किया हो.
क्या बोरिस जॉनसन होंगे 2021 में मुख्य अतिथि
प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस में किसी ना किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को बतौर मुख्यमंत्री शामिल किया जाता है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने दक्षिण एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इसमें आमंत्रित किया था. 2020 में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
इस बीच बीते कुछ दिनों से इस बात की चर्चा थी कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए न्योता भेजा है, लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के बयान से लगता है कि 2021 में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि कौन होगा ये जानने के लिए इंतजार करना होगा.
Posted By- Suraj Thakur