गुरुग्राम: अनैतिक संबंधों के शक में ससुर ने बहू समेत 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, थाने में जाकर क‍िया सरेंडर

गुरुग्राम (Gurugram) के राजेंद्र पार्क थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सनकी ससुर ने अपनी बहू और किराएदार समेत कुल पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 1:02 PM

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अनैतिक संबंधों के शक में एक सनकी ससुर ने अपनी बहू और किराएदार समेत कुल पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया.

इस हादसे में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल है. मामला जिले के राजेंद्र पार्क का है, जहां मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है. जिसका नाम राव राय सिंह है. आरोपित की इलाके में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान है. लोग इसे ट्रीमैन के रूप में जानते हैं.

Also Read: Agra News: Birthday Party के दौरान भरभराकर गिरी छत, 2 की मौत और 15 घायल

डीसीपी दीपक सहारण के मुताबिक प्रथमदृष्टया सभी की एक तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह अवैध संबंध का मामला है, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और जल्द ही पूरी जानकारी देने की बात कहकर निकल गए.

अवैध संबंधों के शक में बहू की हत्या

ससुर को अपनी बहू और किरायेदार के बीच अवैध संबंधों का शक था. शक के बिनाह पर ही पांच लोगों की हत्या कर दी गई. आरोपी के मुंह से हत्या की बात कुबूल करते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पांचों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या के आरोपी को रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है. इस वारदात से इलाके में सनसनी मची हुई है.

Also Read: खुशखबरी: प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगेंगे 2 इकॉनमी थर्ड AC कोच, कम किराए में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं, जानें

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version