मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, उत्तर भारत के इन जगहों पर है भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के आने की बृहस्पतिवार को घोषणा कर दी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के आने की बृहस्पतिवार को घोषणा कर दी. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा के पूर्वी हिस्से, दिल्ली, पूरे उत्तर प्रदेश और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों तक बृहस्पतिवार को पहुंच गया.
उन्होंने बताया, ‘‘मानसून नागौर, अलवर, दिल्ली, करनाल और फिरोजपुर से होकर उत्तर की ओर बढ़ गया है. ” मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान जताया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवातीय दबाव के कारण दिल्ली में मानसून समय से पहले पहुंच गया है. यह चक्रवातीय दबाव 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा था जिससे मानसून के समय से पहले पहुंचने में मदद मिली.
इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है, उन्होंने कहा है कि अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम के खराब होने के आसार हैं. मौमस विभाग के मुताबिक, कानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में अगले 3 घंटों के दौरान तेज आंधी और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, और बारिश का यह सिलसिला 27 तारीख तक प्रदेश के कुठ इलाकों में चलता ही रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अगले एक हफ्ते में पूरे प्रदेश में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है
Posted By : Sameer Oraon