11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशक की सबसे महंगी शादी: 40 एकड़ में टेंट, तीन माह में बना भव्य आलीशान सेट, कुल खर्च 500 करोड़

मंत्री की बेटी को संवारेंगी दीपिका की मेकअप आर्टिस्ट, अंबानी के वीडियोग्राफर्स, मंच सजायेंगे बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर

कर्नाटक भाजपा के संकटमोचक और पार्टी का दलित चेहरा माने जानेवाले व राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु अपनी इकलौती बेटी रक्षिता की शादी में पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. बुधवार को होने जा रही इस शादी में 500 करोड़ से अधिक के खर्च का अनुमान है. शादी को दशक की सबसे महंगी शादी के रूप में देखा जा रहा है. खर्च के मामले में यह शादी 2016 में हुई जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी को भी पीछे छोड़ देगा.

बेटी की शादी में किसी तरह की कमी न रह जाये, इसके लिए श्रीरामुलु ने बेटी रक्षिता को दुल्हन के रूप में सजाने के लिए दीपिका पादुकोण की मेकअप आर्टिस्ट को चुना है. इसके अलावा, दुल्हन के कपड़ों को डिजाइन करने की जिम्मेदारी फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर सानिया सरदारिया को दी गयी है. बता दें कि सानिया सरदारिया सैंडलवुड की स्टार कॉस्ट्यूम डिजाइनर रह चुकी हैं. शादी के सभी खास पलों को कैद करने के लिए उन्होंने जयरामन पिल्‍लई और दिलीप की टीम को बुलाया है.

मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा की शादी में फोटोज और वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी इन्हीं की टीम को सौंपी थी. इसके अलावा, लड़के वालों और सभी बारातियों के लिए फाइव स्टार होटल्स पहले से ही बुक कर दिये गये हैं. शादी की भव्यता को बढ़ाने के लिए श्रीरामुलु ने बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर्स को शादी का सेट तैयार करने के लिए बुलाया है. पिछले तीन महीने से सैकड़ों लोग वेडिंग प्लानर ध्रुव की देखरेख में इस शादी के भव्य सेट को बनाने में लगे हुए हैं.

हैदराबाद के उद्योगपति हैं श्रीरामुलु के दामाद रवि कुमार

श्रीरामुलु की इकलौती बेटी रक्षिता की शादी हैदराबाद के उद्योगपति रवि कुमार से होने जा रही है. श्रीरामुलु ने शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के अन्य नेताओं न्योता दिया है.

केसर युक्त एक लाख कार्ड बंटे

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बेटी की शादी में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा है. एक लाख विशेष कार्ड बनवाये गये हैं. इसके अंदर केसर, इलायची, सिंदूर, हल्दी पाउडर और अक्षत रखा गया है.

तीन माह में बना है शादी का भव्य आलीशान सेट

शादी के लिए भव्य सेट को बनाने में तीन महीने से अधिक का समय लगा है. यह सेट हंपी वीरुपक्ष मंदिर समेत कई मंदिरों की तर्ज पर चार एकड़ में बनाया गया है.

नौ दिन कार्यक्रम, 500 पुजारी करायेंगे विवाह

नौ दिनों तक चलने वाली इस शादी की शुरुआत 27 फरवरी को हो गयी है. इस विवाह को वैदिक बनाने के लिए 500 पुजारियों को बुलाया गया है.

27 एकड़ में मंडप, 15 एकड़ में पार्किंग

40 एकड़ में फैले पैलेस ग्राउंड में यह शादी होने जा रही है. 27 एकड़ में शादी का आयोजन होगा. 15 एकड़ में पार्किंग है. 200 लोग केवल फूलों को सजाने के लिए लगाये गये हैं. बेल्लारी में रिसेप्शन होगा.

कुछ ऐसा था जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी का खर्च

60 करोड़ कैटरिंग पर (3000 प्रति प्लेट रेट)

150 करोड़ की ज्वेलरी (गले का हार 25 करोड़ का)

25 करोड़ सजावट पर खर्च

50 लाख मेकअप आर्टिस्ट की फीस

01 करोड़ खर्च हुए थे बाउंसर्स पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें