COVID-19 : कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दस नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.

By Shaurya Punj | March 25, 2020 10:34 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दस नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 51 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई है.” बुलेटिन में कहा गया है कि 47 संक्रमित लोगों को चयनित अस्पतालों में अलग रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक सामने आए 51 मामलों में से कर्नाटक में हवाई अड्डे पर उतरे केरल के छह यात्री भी शामिल हैं जिनका इलाज चल रहा है.

देश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 600 के पार पहुंच गई. इस बीच,प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है और संक्रमितों के इलाज के लिए सैन्य आयुध फैक्टरियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों में 2,000 बिस्तरों की व्यवस्था पृथक वार्ड के तहत की है.

मोदी ने कहा, ‘‘ लोगों को इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि यह कितना खतरनाक विषाणु है. यह बीमारी अमीरों और गरीबों में भेद नहीं करती. प्रशासन इस महामारी से निपटने की तैयारियों को ऐसे समय तेज कर रहा है जब अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के दल का आकलन है कि अगर मामलों के बढ़ने की गति यही रही तो मई के मध्य तक देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब एक लाख तक पहुंच जाएगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 116 और केरल में 109 मामलों के साथ देशभर में 612 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 562 का इलाज चल रहा है और 40 ठीक हो चुके हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें तमिलनाडु में बुधवार को हुई पहली मौत भी शामिल है. पूरे देश में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में महाराष्ट्र में हुई तीसरी मौत को शामिल नहीं किया गया जैसा कि बृह्न मुंबई महानगर पालिका ने मंगलवार को दावा किया था। मंत्रालय द्वारा मंगलवार को कोरोना वायरस से दिल्ली में दूसरी मौत की पुष्टि की गई थी लेकिन हालिया आंकड़े में इसे शामिल नहीं किया क्योंकि यह मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version