भारत में कोविड- 19 के एक दिन में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,25,544 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से हुए 379 मौतों के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जाती ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए. इस बीमारी से देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज देश के बाहर चला गया है. वहीं 2,27,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60 .73 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों मे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे. दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तर प्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के नौ, तेलंगाना तथा मध्य प्रदेश के आठ-आठ, बिहार के सात, आंध्र प्रदेश के पांच, पंजाब के तीन, पुडुचेरी के दो और केरल तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
Also Read: Breaking News: कोविड-19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल, दिया एक करोड़ का चेक
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 435 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 123 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की अब तक की कुल संख्या 187,85 हो गयी जिनमें से 3,307 का इलाज चल रहा है. भाषा के मुताबिक केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गयी है जबकि जोधपुर में 53, भरतपुर में 37, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 15 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 28 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए मामलों में सीकर में 23, जयपुर में 21, कोटा में 20, दौसा में 17, बीकानेर में आठ, हनुमानगढ़ व राजसमंद में छह-छह नये मामले शामिल हैं. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
Posted By : Pawan Singh