जिस रास्ते से गुजरेंगे पीएम, उसके एक किमी के दायरे को किया जायेगा सैनिटाइज
जिस रास्ते से गुजरेंगे पीएम, उसके एक किमी के दायरे को किया जायेगा सैनिटाइज
भूमि पूजन के मद्देनजर सोमवार से अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जायेंगी. सुरक्षा के लिए भारी भरकम फोर्स तैनात की जायेगी. चार और पांच अगस्त को अयोध्या की सुरक्षा में 3500 पुलिसकर्मी, 40 कंपनी पीएसी, 10 कंपनी आरएएफ, दो डीआइजी और आठ पुलिस अधीक्षक तैनात रहेंगे. सुरक्षा की कमान एडीजी कानून-व्यवस्था संभालेंगे.
कोरोना के कारण सुरक्षा व्यवस्था में 45 साल से कम उम्र के सुरक्षकर्मी ही तैनात किये जायेंगे. वहीं, कोरोना संकट के बीच जिस इलाके से पीएम मोदी गुजरेंगे, उसके एक किमी के दायरे को सैनिटाइज किया जायेगा. इस बीच, रामलला के सहायक पुजारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये मुख्य पुजारी सतेंद्र दास तीन दिन के लिए आइसोलेट हो गये हैं.
हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.- आज से अयोध्या की सीमाएं सील, फोर्स तैनात- सुरक्षा में सिर्फ 45 से कम उम्र के पुलिसवाले होंगे- रामनगरी में पांच अगस्त को एक साथ पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे
Post by : Pritish Sahay