18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Live: बिहार में बढ़ेगी गर्मी,यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है. देश के अलग अलग हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर, आगरा, और प्रयागराज जैसे जिलों में मौसम बदलाव का पूर्वानुमान लगाया है.

लाइव अपडेट

आगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ आज बारिश होने की संभावना है. सूबे के लखनऊ, कन्नौज, कानपुर देहात,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बाराबांकी, बरेली में अगले चार से छह घंटों के बाद बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

बिहार में बढ़ी गर्मी

देश के मैदानी भागों में पछुआ की गति बढ़ने से बिहार में गर्मी का तेवर भी तल्ख होता जा रहा है. सुबह से ही सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर रही है. दिनभर गर्मी बरकरार रहती है. शाम में भी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है. मंगलवार को राजधानी पटना का पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज यहां होगी बारिश

तमिलनाडु सहित अधिकांश हिस्सों में गरज और तेज़ हवा के साथ बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी. दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में तेज आंधी के साथ 6 से 8 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

चेन्नई में प्री-मॉनसून सीज़न

चेन्नई में 8 अप्रैल को 2020 के प्री-मॉनसून सीज़न का पहला बारिश का स्पेल देखने को मिलेगा. इन दो दिनों में गर्जना के साथ बारिश दर्ज की जाएगी.

10 से 13 अप्रैल के बीच पंजाब में साफ होगा मौसम

10 से 13 अप्रैल के बीच पंजाब के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. हालांकि इस सप्ताह अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा.

पूर्वांचल में मौसम लेगा करवट

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल मे मौसम के करवट लेने की आशंका है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में देर शाम बादलों की सक्रियता से तापमान में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घण्टों में अधिकतम तापमान 38.05 डिग्री और न्यूनतम पारा 18.04 डिग्री दर्ज किया गया है.

और चढ़ेगा पारा, गर्मी बढ़ेगी

बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के शहरों में मौसम का बदलाव देखा गया हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी पारा और चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी.

आज लखनऊ में मौसम का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. और हवाओं कि गति 09 किमी प्रति घंटा तथा आर्द्रता 29 प्रतिशत रहेगी. ठीक इसी प्रकार कानपुर में आज मौसम का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और हवाओं कि गति 13 किमी प्रति घंटा तथा आर्द्रता 15 प्रतिशत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें