Loading election data...

तिरंगा से लिपटा हुआ दिखाई पड़ा स्विस का मैटरहॉर्न पहाड़, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दे रहा है उम्मीदों की रोशनी

स्विट्जरलैंड के मैटरहॉर्न पर्वत में लाइट की मदद से भारत का नक्शा बनाया गया है

By Sameer Oraon | April 18, 2020 4:08 PM

कोरोना के कारण आज पूरी दुनिया खौफ के साये में जी रही है इसी खौफ को कम और उम्मीद की रोशनी को जगाने के लिए स्विट्जरलैंड के मैटरहॉर्न पर्वत को लाइट की मदद से भारत का नक्शा बनाया गया है, 14,690 फीट के इस पर्वत पर रोशनी से बना तिरंगा की खूबसूरती का नजारा देखने लायक है. इस काम को अंजाम दिया है स्विस की स्विस लाइट आर्टिस्ट जेरी जेरी हॉफसिट्टर.

गुरलीन कौर जो कि भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर की है. उस ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा स्विट्जरलैंड ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. तिरंगे में लिपटा स्विस का मैटरहॉर्न पहाड़. हिमालय से आल्प की दोस्ती.

आपको बता दें कि ये काम इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों में ये संदेश जाए कि कोरोना को हारने के लिए पूरी दुनिया एक साथ खड़ी है, इस पर्वत पर अलग अलग देशों के झंडों को लाइट की रोशनी से सजाया जाता है, इससे पहले स्विटजरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, इटली और स्विस क्षेत्र टिसिनो के झंडों को इस पहाड़ पर दर्शाया गया था. ये काम इस पर्वत पर 24 मार्च से शुरू किया जा चुका है.

इस बाबत लाइट आर्टिस्ट गेरी हॉफस्टेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश का मतलब आशा और उम्मीद से है. इस कठिन समय में कोरोना महामारी से लड़ रही दुनिया के जज्बे को सलाम करने के लिए ऐसा किया गया है. ताकि ये संदेश जाए कि हम एकजुटता के साथ इस महामारी से लड़ रही है और एक दिन कामयाब होंगे.

आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पूरे दुनिया में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं भारत में अब तक 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पूरे देश में इससे मरने वालों की संख्या 480 है.

गौरतलब है कि इसी तरह का संदेश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 9 अप्रैल को देशवसियों से दीये जलाने की अपील की थी जिसमें सारे देश के लोगों ने उनका साथ देते हुए उनके निर्देशों का पालन किया था. उनके इस अपील का मकसद देश की एकजुटता को संदेश देना था और साथ ही उम्मीद की रोशनी लोगों में फिर से आएं. बता दें कि स्विट्जरलैंड में अब तक COVID-19 के 18,000 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 430 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version