Loading election data...

Coronavirus: कोरोना वायरस के मरीज के खिलाफ FIR, बेंगलुरु से भाग कर पहुंचा था आगरा

एक तरफ प्रशासन लोगों को जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आगरा से एक ऐसा केस सामने आया जिसने प्रशासन की नींद हराम कर के रख दी है

By Sameer Oraon | March 15, 2020 2:55 PM

आगरा : एक तरफ प्रशासन लोगों को जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता का संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आगरा से एक ऐसा केस सामने आया जिसने प्रशासन की नींद हराम कर के रख दी है

दरअसल महिला अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने इटली गयी थी, भारत वापसी के बाद पति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया तो महिला को भी आइसोलेट किया गया. लेकिन महिला आइसोलेशन से निकलकर आगरा अपने मायके पहुंच गई.

इस महिला ने पहले बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंची, उसके बाद दिल्ली गतिमान एक्स्प्रेस से वो अपने मायके पहुंच गयी.

इसकि मामले की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली तो उनलोगों के होश उड़ गये. अब स्वास्थ्य विभाग महिला ने जिस बोगी में सफर किया उस बोगी के यात्रियों की लिस्ट निकालकर उन्हें सूचित कर रहा है. साथ ही महिला आगरा में जिस रेलवे कॉलोनी में रहती है वहां सभी को निगरानी में रख रहा है

जानिए क्या है पूरा मामला

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार फरवरी में महिला की शादी हुई थी

शादी के बाद दोनों मियां-बीवी इटली और ग्रीस की यात्रा पर गए थे. 27 फरवरी को ये दोनों मुंबई आए थे और फिर वहां से बेंगलुरु पहुंचे. 7 फरवरी को उनके पति का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया तो उसमें पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया.

महिला ने जब यह बात अपने घर वालों को बताई तो उनके पिता ने उसे आगरा बुला लिया. जिसके बाद महिला बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंच गयी उसके बाद दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर वो आगरा पहुंची.

आगरा के सीएमओ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि अधिकारियों के दखल के बाद महिला के घर जाकर सभी परिजनों को अस्पताल स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. महिला को अब एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है.

वहीं इस मामले पर आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि अब तक सभी सहयोग कर रहे थे. अब इनकी वजह से किसी दूसरे को भी कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है. डीएम ने महिला पर एक्शन पर लेते हुए FIR के आदेश दे दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version