महिला ने प्रधानमंत्री से कहा- ‘मैंने भगवान को नहीं देखा है लेकिन मैंने आपमें भगवान देखा है’ मोदी हुए भावुक

सरकार की जेनेरिक दवा कार्यक्रम की एक महिला लाभार्थी ने उनसे कहा कि ‘‘मैंने आपमें भगवान देखा है'' देहरादून निवासी दीपा शाह को 2011 में पैरालिसिस हो गया था और वह जन औषधि दिवस के मौके पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री से संवाद कर रही थीं.

By Mohan Singh | March 7, 2020 6:29 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उस समय भावुक हो गए जब उनकी सरकार की जेनेरिक दवा कार्यक्रम की एक महिला लाभार्थी ने उनसे कहा कि ‘‘मैंने आपमें भगवान देखा है” देहरादून निवासी दीपा शाह को 2011 में पैरालिसिस हो गया था और वह जन औषधि दिवस के मौके पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री से संवाद कर रही थीं. दीपा शाह की आंखों से आंसू टपक गए और उन्होंने कहा, ‘मैंने भगवान को नहीं देखा है लेकिन मैंने आपमें भगवान देखा है.’

दीपा शाह ने दवाओं की कीमत कम करने में किये गए प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘आपकी आवाज सुनकर मैं बेहतर हो गई हूं’ भावुक प्रधानमंत्री कुछ पलों के लिए शांत हो गए और बाद में महिला से कहा कि यह उनका साहस था जिससे उन्हें अपनी बीमारी पर जीत मिली और उन्हें यह भावना जारी रखनी चाहिए

मोदी ने महिला से कहा, ‘‘आपने बीमारी को अपनी आत्मशक्ति से परास्त किया है. आपका साहस आपका भगवान है और उसने ही आपको ऐसे बड़े संकट से निकलने की शक्ति दी. आपको अपना यह आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भी जेनेरिक दवाओं के बारे में अफवाह फैला रहे हैं, अतीत के अनुभव को देखते हुए वे इसको लेकर हैरान हैं कि दवाएं इतनी सस्ती कैसे मुहैया हो सकती हैं और दवाओं में कुछ जरूर गड़बड़ी होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हालांकि आपको देखकर देशवासियों को विश्वास होगा कि जेनेरिक दवाओं में कुछ भी गलत नहीं है.

ये दवाएं किसी भी अन्य दवा से निम्न गुणवत्ता की नहीं हैं. इन दवाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशालाओं द्वारा प्रमाणित किया गया है. ये दवाएं भारत में निर्मित हैं और ‘मेक इन इंडिया’ और सस्ती हैं. उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया से भारत से जेनेरिक दवाओं की मांग है और सरकार ने चिकित्सकों द्वारा मरीजों के लिए जेनेरिक दवाएं लिखना अनिवार्य किया है और जब तक जरूरी नहीं हो दूसरी दवा नहीं लिखी जाए.

Next Article

Exit mobile version