फ्लाइट में युवक को ‘हाइजैक’ चिल्लाना पड़ा महंगा, बुजुर्ग महिला को आया हार्ट अटैक

मुंबई-दिल्ली विस्तारा की उड़ान में गुरुवार को चार घंटे की देरी हुई, क्योंकि उड़ान भरने से ठीक पहले एक पुरुष यात्री को 'हाईजैक' चिल्लाने के लिए विमान से उतारना पड़ा. वहीं एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग महिला को हवा में दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने बचा लिया.

By Abhishek Anand | June 23, 2023 3:55 PM

मुंबई-दिल्ली विस्तारा की उड़ान में गुरुवार को चार घंटे की देरी हुई, क्योंकि उड़ान भरने से ठीक पहले एक पुरुष यात्री को ‘हाईजैक’ चिल्लाने के लिए विमान से उतारना पड़ा और गिरफ्तार करना पड़ा, जिसके बाद नई मंजूरी से पहले मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार विमान की तलाशी ली गई. जिसके बाद प्रस्थान किया गया.

हाइजैक चिल्लाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया 

विस्तारा के प्रवक्ता ने एसओपी का हवाला दिया और कहा कि अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया था और यात्री – रितेश संजयकुमार जुनेजा – को उन्हें सौंप दिया गया था. “पूरी तरह से जांच की गई और मंजूरी के बाद बाकी ग्राहकों के साथ उड़ान भरी गई.” एक अधिकारी ने कहा, “जब विमान प्रस्थान की तैयारी कर रहा था तो यात्री ने ‘हाईजैक’ चिल्लाया. इससे संदेह पैदा हुआ और विमान और यात्री की विस्तृत जांच के लिए सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा.”

विमान में बुजुर्ग महिला को पड़ा दिल का दौरा 

वहीं एक अन्य घटना में एक बुजुर्ग महिला को हवा में दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरु के एक डॉक्टर ने बचा लिया – जो उस विमान में उसका साथी यात्री था, जिसमें वह यात्रा कर रही थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार , दोनों यात्री बुधवार को इंडिगो के विमान से बेंगलुरु से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे थे.

सह यात्री ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान 

60 साल की बुजुर्ग महिला की पहचान रोसम्मा के रूप में हुई है. वह एक रिश्तेदार के साथ यात्रा कर रही थी और उड़ान भरने के तुरंत बाद उसने बेचैनी महसूस करने और सांस लेने में कठिनाई महसूस करने की बात कही. इसके बाद फ्लाइट के केबिन क्रू ने एक अनाउंसमेंट कर पूछा कि क्या जहाज पर कोई डॉक्टर है. शुक्र है, बेंगलुरु के जलाहल्ली में CANS मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में काम करने वाले डॉ निरंतर गणेश ने कॉल का जवाब दिया और महिला के बचाव में आए.

Also Read: लड़ाकू विमान तेजस के इंजन का भारत में ही होगा उत्पादन, जीई एरोस्पेस ने HAL से किया करार

Next Article

Exit mobile version