12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tripura News : क्या ‘तिप्रसा’ नाम से एक अलग राज्य बनेगा? जानें ‘टिपरा मोठा’ ने अमित शाह को क्यों कहा थैंक्स

Tripura News : त्रिपुरा के पूर्व शासक परिवार के वंशज देबबर्मा लंबे समय से ‘तिप्रसा’ नाम से एक अलग राज्य बनाने की अपनी पार्टी की मांग के “संवैधानिक समाधान” का अनुरोध कर रहे हैं. एक ओर, भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह छोटे राज्य त्रिपुरा के विभाजन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

Tripura News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की उपस्थिति में टिपरा मोठा के प्रमुख प्रद्योत किशोर देबबर्मा के साथ त्रिपुरा के मूल निवासियों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस बाबत जानकारी दी है. देबबर्मा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने त्रिपुरा के मूल निवासियों के लिए “संवैधानिक समाधान” की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस प्रक्रिया के लिए निश्चित समय सीमा के अंदर एक वार्ताकार नियुक्त किया जाएगा.

टिपरा मोठा के साथ राजनीतिक गठबंधन पर चर्चा नहीं

भाजपा के पूर्वोत्तर मामलों के समन्वयक संबित पात्रा ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर देबबर्मा ने ब्योरा दिया जिसे शाह ने ध्यान से सुना और बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री माणिक साहा से अनुरोध किया कि वह सत्तारूढ़ सहयोगी दल आईपीएफटी के साथ-साथ टिपरा मोठा और सामाजिक संगठनों से बातचीत करके समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजें. हालांकि, एक सवाल के जवाब में पात्रा ने स्पष्ट किया कि टिपरा मोठा के साथ राजनीतिक गठबंधन या उसे मंत्रिपद देने पर कोई चर्चा नहीं हुई और यह चर्चा “जनजातीय कल्याण” तक सीमित थी. उन्होंने कहा कि हम सिलसिलेवार बैठकों के माध्यम से मूल निवासियों की समस्याओं का समाधान खोजने की उम्मीद करते हैं.

13 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी टिपरा मोठा

देबबर्मा द्वारा गठित टिपरा मोठा ने हाल में 60 सदस्यीय विधानसभा की 42 सीट पर चुनाव लड़ा और 13 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. देबबर्मा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि मैं धरती पुत्रों की वास्तविक समस्याओं को समझने के लिए गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं. हमने ब्रू समझौते पर हस्ताक्षर करके 23 साल बाद अपने राज्य में अपने ब्रू लोगों का सफलतापूर्वक पुनर्वास किया और आज हमने यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण संवाद शुरू किया है कि हमारा अस्तित्व सुरक्षित रहे. गठबंधन और मंत्रिमंडल जैसे मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई, सिर्फ हमारे ‘डोप’ (समाज) के हित की चर्चा हुई.

Also Read: Tripura New CM: माणिक साहा ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, पीएम मोदी और अमित शाह भी पहुंचे
छोटे राज्य त्रिपुरा के विभाजन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं

त्रिपुरा के पूर्व शासक परिवार के वंशज देबबर्मा लंबे समय से ‘तिप्रसा’ नाम से एक अलग राज्य बनाने की अपनी पार्टी की मांग के “संवैधानिक समाधान” का अनुरोध कर रहे हैं. एक ओर, भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह छोटे राज्य त्रिपुरा के विभाजन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, वहीं उसके नेताओं ने त्रिपुरा जनजातीय स्वायत्त परिषद को अधिक विधायी, वित्तीय और कार्यकारी शक्तियां देने की इच्छा व्यक्त की है. त्रिपुरा जनजातीय स्वायत्त परिषद फिलहाल अस्तित्व में है और राज्य में जनजातीय समुदायों के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में मामलों को देखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें