Women’s Day News : महिलाओं की आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए बहुत कुछ किया जाना है बाकि है : राष्ट्रपति

कोविंद ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'' अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष आठ मार्च को मनाया जाता है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महिलाएं हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा हैं. वे सामाजिक संरचना का अनिवार्य आधार हैं.'' कोविंद ने कहा कि भारत में भी, महिलाओं ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 10:37 PM
an image

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि देश में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वतंत्रता के लिए लगातार काम करना होगा क्योंकि केवल ऐसा करने से ही हम महिलाओं, विशेषकर हमारी बेटियों को अधिक सक्रिय, सक्षम और सशक्त बनने का मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे.”

Also Read: Weather forecast : देश में 11 मार्च से बारिश होने की संभावना, पढ़ें किन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

कोविंद ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मैं सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष आठ मार्च को मनाया जाता है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘महिलाएं हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा हैं. वे सामाजिक संरचना का अनिवार्य आधार हैं.” कोविंद ने कहा कि भारत में भी, महिलाओं ने जीवन के हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Also Read: अब जहां चुनाव वहां जायेगा किसानों का प्रतिनिधिमंडल,कृषि कानून की वापसी तक जारी रहेगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत

उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में विशिष्ट भूमिका के साथ, उन्होंने राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, भारत में महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है. हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और स्वतंत्रता के लिए लगातार प्रयास करने होंगे क्योंकि ऐसा करने से ही हम महिलाओं, विशेषकर हमारी बेटियों, को अधिक सक्रिय, सक्षम और सशक्त बनने का मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे.”

Exit mobile version