बाबा रामदेव पर कोई रोक नहीं, उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है, दिल्ली हाईकोर्ट ने कही यह बात

नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को एलोपैथी के खिलाफ या पतंजलि के कोरोनिल किट के पक्ष में बयान देने से रोकने से इनकार करते हुए कहा कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कानूनों के तहत अपनी राय रखने के हकदार हैं. न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की एकल-न्यायाधीश पीठ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) की ओर से दायर एक मुकदमे की सुनवाई कर रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 8:55 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को एलोपैथी के खिलाफ या पतंजलि के कोरोनिल किट के पक्ष में बयान देने से रोकने से इनकार करते हुए कहा कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कानूनों के तहत अपनी राय रखने के हकदार हैं. न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की एकल-न्यायाधीश पीठ दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) की ओर से दायर एक मुकदमे की सुनवाई कर रही थी.

इसमें योग गुरु बाबा रामदेव पर आरोप लगाया गया है कि कोविड-19 के इलाज के रूप में कोरोनिल का झूठा प्रचार कर रहे हैं और आधुनिक चिकित्सा, या एलोपैथी के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं. अदालत ने बाबा को समन जारी करते हुए रामदेव को सलाह दी कि वे अगली सुनवाई तक आधुनिक चिकित्सा की प्रभावशीलता के बारे में न बोलें, लेकिन अदालत ने रोक संबंधि आदेश पारित करने से इनकार कर दिया.

अदालत ने बाबा रामदेव के वकील राजीव नायर से कहा कि आप एक सम्मानित वकील है. हमें भरोसा है बाबा रामदेव आपकी बात मानेंगे. उनके एलोपैथी के खिलाफ अब कोई बयान ना देने को कहें. कोर्ट ने यह भी कहा कि कोरोनिल दवा को लेकर बाबा रामदेव के बयान से कोई आपत्ति नहीं है. अदालत ने रामदेव के बयानों पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि एलोपैथी पेशा इतना कमजोर नहीं है.

Also Read: बाबा रामदेव ने लॉन्च की पतंजलि की कई दवाइयां, विटामिन, जिंक और कैल्शियम हैं शामिल

हाई कोर्ट ने डीएमए की ओर से दायर याचिका पर बाबा रामदेव से तीन सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की सुनवाई 12 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. अदालत ने बाबा रामदेव को समन जारी किया है साथ ही पक्षकार बनाये गये सोशल साइट्स ट्विटर, फेसबुक और आस्था चैनल को भी समन जारी किया है. साथ ही मौखिक रूप से रामदेव को जवाब देने से पहले कोई भी बयान ऐलोपैथी के खिलाफ नहीं देने को कहा है.

बता दें कि डीएमए की ओर से दायर वाद में कहा गया है कि कोरोनिल दवा कोरोनावायरस का उपचार नहीं है. फिर भी बाबा रामदेव इसका प्रचार कोरोना के उपचार के रूप में कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अदालत ने जब पूछा कि यह बयान उनको कैसे प्रभावित करता है तो डीएमए के वकील ने कहा कि यह प्रभावित करता है, क्योंकि यह दवा कोरोना वायरस का उपचार नहीं करती और यह चिकित्सकों के नागरिक अधिकारों के लिए दायर किया गया मुकदमा है.

जनहित याचिका दायर करे डीएमए

अदालत ने डीएमए को मुकदमा दायर करने की बजाए जनहित याचिका दायर करने की सलाह दी. अदालत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मौलिक अधिकार का उपयोग कर सकता है. अगर रामदेव को ऐलोपैथ पर भरोसा नहीं है तो आप क्यों परेशान हैं. और अगर वे अपनी दवा कोरोनिल का प्रचार गलत तरीके से कर रहे हैं तो आयुष मंत्रालय को यह मामला देखना चाहिए. कौन सा इलाज सही है और कौन सा गलत इसका वैक्सला विशेषज्ञों की टीम ही कर सकती है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version