Haryana: हरियाणा में नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने वाला है, इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान की खबरें सामने आई थीं. कहा जा रहा था कि गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बगावत कर दी है और उनके साथ 9 विधायक हैं जो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं. लेकिन, राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डालकर इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने लिखा, “कुछ मीडिया चैनल पर बेबुनियाद खबरें दिखाई जा रही हैं, जिनमें मुझे 9 विधायकों के साथ बागी बताया गया है. यह सब गलत और आधारहीन है. मैं और सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.”
इसे भी पढ़ें: Lockdown: 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, शादी पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर विजयी रही. खासतौर से अहीरवाल क्षेत्र में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की, जिसे राव इंद्रजीत सिंह का गढ़ माना जाता है. राव की बेटी आरती सिंह राव ने अटेली सीट से जीत दर्ज की है और उन्हें भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है. राव इंद्रजीत सिंह वर्तमान में केंद्र में राज्यमंत्री हैं और उनके पास योजना, सांस्कृतिक और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का प्रभार है. दूसरी ओर, अनिल विज का नाम भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में था, और उन्होंने इस बारे में अपनी इच्छा जाहिर की थी.
इसे भी पढ़ें: रशियन महिला के वीडियो ने मचाया हड़कंप, PM मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन तक पहुंची बात
भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान स्पष्ट किया था कि नायब सिंह सैनी अगले मुख्यमंत्री होंगे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी कि 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.