Video : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगी बर्फबारी और बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिन चढ़ने के साथ आकाश में बादल छाए नजर आ सकते हैं
दिल्ली में आज सुबह तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जिस वजह से सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिन चढ़ने के साथ आकाश में बादल छाए नजर आ सकते हैं. 16 दिसंबर तक आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई जहां पारा लुढ़ककर शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो 15 दिसंबर तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन वीकेंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.