Weather Update: अगले 24 घंटे में देश के इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अगले 24 घंटे में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, केरल के कुछ हिस्सों भारी बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समते कई राज्यों में वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जाताई है. वहीं, अगले 24 घंटे में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, केरल के कुछ हिस्सों भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है. skymetweather की रिपोर्ट के अनुसार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, रायलसीमा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, पंजाब और लक्षद्वीप लक्ष्यदीप में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
इसके अलावा बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार दिनों में दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है. विभाग ने तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश को लेकर शनिवार से चार दिन के लिए मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. वहीं, वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.