19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आ गयी कोरोना की तीसरी लहर? महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से 5 की मौत, एक दिन में आये 38,667 मामले

देश में कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट तबाही मचा रहा है. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. देश भर में एक दिन में कोरोना के 38,667 नये मामले दर्ज किये गये हैं.

नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. शनिवार को 38,667 नये मामले दर्ज किये गये हैं. शुक्रवार को भी एक दिन में 40,000 नये मामले दर्ज किये गये थे. महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्सल वेरिएंट से अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है. डेल्टा वेरिएंट के 66 मरीज राज्य में मिले हैं. इनमें से कई मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज ले ली है. महाराष्ट्र में ही डेल्टा प्लस वेरिएंट से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामला आया था.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिये गये नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में डेल्टा वेरिएंट के 66 मामले सामने आये हैं. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि डेल्टा प्लस से जिस महिला की मौत हुई है, उसने वैक्सीन के दोनो डोज ले रखे थे. महिला की मौत के बाद उसके संपर्क में आये सभी लोगों की जंच करायी गयी, जिसमें दो और संक्रमित पाये गये हैं.

बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आये हैं. मुंबई से 11 और रत्नागिरि से 12 मामले डेल्टा प्लस संक्रमण के दर्ज किये गये हैं. बाकी मामले अन्य जगहों से सामने आये हैं. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 285 नये मामले दर्ज किये गये. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 2,946 है. अकेले मुंबई में अब तक 7,38,807 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Also Read: कोरोना के दो वैक्सीन को मिक्स करना हो सकता है खतरनाक, सीरम के अध्यक्ष पूनावाला का दावा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार शनिवार को एक दिन में 38,667 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इस दौरान 35,743 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. एक दिन में इस संक्रमण की चपेट में आने से 478 लोगों की मौत हो गयी है. देश में अब तक 3,21,56,493 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. एक्टिव मामले 3,87,673 हैं. अब तक 4,30,732 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है.

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 63,80,937 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. अब तक वैक्सीन के कुल 53,61,89,903 डोज लगाये गये हैं. अब तक इस महामारी से हुई मौत के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में 1,34, 572 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद सबसे ज्यादा मौत के मामले कर्नाटक में दर्ज किये गये हैं, जहां 36,911 लोगों की मौत हुई हैं. इसी प्रकार तमिलनाडु में 34,428, दिल्ली में 25,068, उत्तर प्रदेश में 22,780, केरल में 18,280 पश्चिम बंगाल में 18,268 लोगों की मौत हुई है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें