देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलो में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्यों में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है. कर्नाटक में बकरीद में दी गयी छूट का असर मामलों की बढ़ोतरी में दिखा. तमिलनाडु में भी संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. राज्यों में संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि का असर दिखने लगा है. दक्षिण के राज्यों के साथ- साथ बिहार, झारखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल का हाल भी कोरोना के बढ़ रहे खतरे की तरफ इशारा कर रहा है.
बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के देश में 44681 नये मामले सामने आये जो 7 जुलाई के बाद से अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटों में 557 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई .दक्षिण के राज्यों के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र में भी वृद्धि देखी जा रही है. 7242 कोरोना के नये मामले दर्ज किये गये.
Also Read: Maharashtra news : वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को राहत के संकेत,आपदा से प्रभावित लोगों को विशेष पैकेज
केरल में बृहस्पतिवार को 22064 केस दर्ज किये गये थे. देश में कोरोना संक्रमण के 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले इसी राज्य से हैं. कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 2000 नये मामले सामने आये जो 19 दिनों के बाद सबसे ज्यादा थे.
तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में 69 दिनों के बाद बढ़ोतरी देखी गयी राज्य में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 1859 मामले दर्ज किये गये. कई राज्य हैं जहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है हालांकि अभी आंकड़ा इतना बड़ा नहीं है कि इस पर ध्यान जाये लेकिन यह आंकड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं क्योंकि आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से हटकर दूसरे कोने पर जाया जाये तो बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले बुधवार को दर्ज किये गये बिहार में 76 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके पहले मंगलवार को राज्य में 67 नये संक्रमित जबकि 26 जुलाई को राज्य में सिर्फ 59 कोरोना संक्रमित मिले थे.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,752 तक पहुंच गई. राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर राज्य सतर्क है. प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,08,373 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में विड-19 के 60 नये मामले सामने आये हैं.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,049 हो गयी. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 3,47,049 संक्रमितों में से 3,41,686 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा, 237 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटों में एक कोरोना संक्रमित की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई जबकि अन्य 23 जिलों में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 14 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को 18,123 हो गई है. संक्रमण के 766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,26,539 तक पहुंच गई है. पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 11,300 है.
इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है. राज्यों में धीरे – धीरे बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़े कोरोना के बढ़ते खतरे की तरफ इशारा कर रहे हैं.