18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर का आना तय, देश में मच सकती है तबाही, क्यों वैज्ञानिक अभी से हैं चिंतित, जानिए क्या दे रहे हैं सलाह

Third Wave of Corona Virus, Covid-19 in India, New Variant of Corona Virus: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते कुछ दिनों से हर दिन संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार कर जा रही है. ऐसे में कोरोना को तीसरी लहर की भयावहता को लेकर वैज्ञानिक अभी से ही चिंतित है. Corona Crisis, Lock Down, Hindi News.

  • भारत में आएगी कोरोना की तीसरी लहर

  • वैज्ञानिकों ने अभी से जताई चिंता

  • देश मेंमच सकती है तबाही

3rd Wave of Corona Virus, Covid-19 in India, New Variant of Corona Virus: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते कुछ दिनों से हर दिन संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार कर जा रही है. ऐसे में कोरोना को तीसरी लहर की भयावहता को लेकर वैज्ञानिक अभी से ही चिंतित है. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखकर वैज्ञानिक अभी से लोगों को साधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

कब आएगी कोरोना तीसरी लहरः देश के वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस रफ्तार से कोरोना की दूसरी लहर फैली है उससे इसकी तीसरी लहर आने की पूरी संभावना है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर कब आएगी इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी है लेकिन यह कहा है तीसरी को काफी सचेत रहना होगा.

कितना विनाशकारी होगी कोरोना की तीसरी लहरः देश में कोरोना की दूसरी लहर ने ही भरपूर तबाही मचाई है. अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या में लगाता र इजाफा हो रहा है. अस्‍पतालों को बेड्स और ऑक्‍सीजन की किल्लत हो गई है. ऐसे में हम कोरोना की तीसरी लहर को झेलने की हालत में बिल्कुल नहीं है. केंद्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजयराघवन ने साफ कर दिया है कि अभी की परिस्थिति देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है. ऐसे में सिर्फ सावधानी बरत कर इससे बचा जा सकता है.

क्या रोकी जा सकेगी तीसरी लहरः कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी इसपर वैज्ञानिकों ने कुछ खास तो नहीं कहा है, लेकिन साथ ही यह बताया है कि अगर जरूरी सावधानी बरती जाए तो कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है या कम किया जा सकता है. केंद्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजयराघवन का इस बारे में कहना है कि यदि सख्त कदम उठाये गये और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया तो तीसरी लहर को कम किया जा सकता है.

दूसरी लहर की भयानकताः कोरोना की दूसरी लहर ने देशमें तबाही मचा दी है. दूसरी लहर में हर दिन मरीजों का आंकड़ा 4 लाखपार कर रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 87 हजार पार कर गई है. देश में कोरोना से रिकार्ड मौत हो रही है. बीते दिन इससे 3780 लोगों की जान गई थी.

Also Read: कब पीक पर होगा कोरोना, कब घटेगी इसकी रफ्तार, जानें एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर क्या कहा…

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें