कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभायेगी डीआरडीओ की यह दवा, अगले सप्ताह से बाजार में होगी उपलब्ध

कोरोना संक्रमितों के लिए यह 2डीजी दवा की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू होगा. इस दवा से कोरोना संक्रमितों की निर्भरता ऑक्सीजन सिलेंडर्स पर कम रहेगी क्योंकि इस दवा के इस्तेमाल से सांस लेने में आ रही परेशानी और सिलेंडर पर लोगों की निर्भरता कम हो जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 8:51 AM
an image

एक तरफ देश में कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हो रही है तो दूसरी तरफ भारत ने एक ऐसी दवा तैयार की है जिससे कोरोना से जंग और आसान हो जायेगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ ) ने बताया है कि अगले सप्ताह से यह दवा बाजार में मौजूद होगी.

कोरोना संक्रमितों के लिए यह 2डीजी दवा की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू होगा. इस दवा से कोरोना संक्रमितों की निर्भरता ऑक्सीजन सिलेंडर्स पर कम रहेगी क्योंकि इस दवा के इस्तेमाल से सांस लेने में आ रही परेशानी और सिलेंडर पर लोगों की निर्भरता कम हो जायेगी.

Also Read: भारत में अगले हफ्ते से मिलेगी रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक, वैक्सीनेशन की रफ्तार होगी तेज

डीआरडीओ ने बताया है कि इस दवा के प्रोडक्शन की रफ्तार को तेज कर दिया गया है, वैज्ञानिकों ने बताया है कि इस दवा का भारत में बहुत लाभ होगा. कई मरीजों को इससे राहत मिलेगी. सरकार ने यह भरोसा दिया है कि कोरोना से जंग में यह दवा निर्णायक भूमिका निभायेगी. अस्पताल में भरती मरीजों के जल्द स्वस्थ होने में यह दवा पूरी तरह से कारगर साबित होगा.

Also Read:
दिसंबर तक देश में सभी व्यस्कों को लग जायेगा कोरोना वैक्सीन, सरकार ने दिया भरोसा

2-डीजी दवा को रक्षा अनुसंधान और विकास की प्रयोगशाला में 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा का एक एंटी कोविड ​​​​-19 मेडिकल अनुप्रयोग विकसित किया गया है. इस दवा को बनाने में ।डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज का भी सहयोग रहा है.

Exit mobile version