गुजरात चुनाव 2022 : ‘गुजरात के 25 साल का भविष्य तय करेगा ये चुनाव’, हार्दिक पटेल ने ऐसा क्यों कहा

विरमगाम विधानसभा के विभिन्न गांवो में भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल इन दिनों चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान कहा है कि गुजरात विधानसभा का यह चुनाव सामान्य नहीं है, इस चुनाव से गुजरात के 25 साल भविष्य तय होगा.

By Amitabh Kumar | November 26, 2022 10:06 AM

Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो चला है. प्रदेश के एक सीट की चर्चा हर किसी की जुबान पर है, जो इस वक्त हॉट सीट बनी हुई है. जी हां…हम बात कर रहे हैं विरमगाम विधानसभा की, जहां से हार्दिक पटेल को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. हार्दिक पटेल इन दिनों अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर प्रचार की कुछ तस्वीरें शेयर की है और लिखा है कि विरमगाम विधानसभा के विभिन्न गांवो में चुनाव प्रचार किया. गुजरात विधानसभा का यह चुनाव सामान्य नहीं है, इस चुनाव से गुजरात के 25 साल भविष्य तय होगा.

यहां चर्चा कर दें कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे युवा नेता हार्दिक पटेल को वीरमगाम सीट से भाजपा ने मैदान में उतारा है. इस सीट से चुनाव जीतना हार्दिक पटेल के लिए जरूरी है. इस सीट के इतिहास पर नजर डालें तो यहां बारी -बारी से जनता कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा को मौका देती रही है. हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव के बाद यहां कांग्रेस का कब्जा है. जानकारों के अनुसार हार्दिक पटेल को इस सीट पर जीतकर दिखाना होगा जिससे उनका भावी सियासी कद भी ऊंचा हो जाएगा.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: वीरमगाम सीट से जीत दर्ज करने के लिए हार्दिक पटेल कर रहे हैं ये काम
जानें वीरमगाम सीट पर किस समुदाय के कितने मतदाता

*ठाकोर समुदाय के 55000(लगभग)

*पाटीदार समुदाय के 50000(लगभग)

*दलित समुदाय के 25000(लगभग)

*कोली पटेल समुदाय के 20000(लगभग)

*मुस्लिम समुदाय के 19000(लगभग)

*अन्य समुदाय के 10000(लगभग)

वीरमगाम सीट पर कुल-265000(लगभग)

वीरमगाम सीट से हार्दिक को भाजपा ने क्यों उतारा

पिछले विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में पटेल आंदोलन की वजह से अच्छी खासी सीटों का नुकसान भाजपा को हुआ था. यही नहीं पिछले चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के साथ थे और चुनाव प्रचार कर रहे थे. भाजपा ने इस बार हार्दिक को पटेलों के गढ़ से टिकट दिया है. अब देखना होगा कि हार्दिक पटेल पर पटेल समुदाय कितना भरोसा करता है.

Next Article

Exit mobile version