लॉक होने के बाद बहाल हुआ न्यूज एजेंसी ANI का ट्विटर अकाउंट, जानें क्या है कंपनी की पॉलिसी

अरबपति एलोन मस्क के अधिग्रहण के बाद से, ट्विटर में बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. पिछले दिनों ब्लू टिक मार्क (गोल्डन और ग्रे तक विस्तारित) को लेकर कंपनी की ओर से बड़ा फैसला लिया गया था. जानें अब क्यों मचा है बवाल

By Amitabh Kumar | April 29, 2023 9:21 PM

एलोन मस्क के ट्विटर ने प्लेटफॉर्म के ‘आयु मानकों’ के उल्लंघन का हवाला देते हुए कई संगठनों के अकाउंट को शनिवार को सस्पेंड कर दिया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से होने लगी. लोग जानना को उत्सुक हो उठे कि आखिर ट्विटर ने ऐसा क्यों किया. एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) और नई दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल ब्लॉक होने की जानकारी दी. एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश की मानें तो, ट्विटर ने खाते को कम से कम 13 साल पुराना होने की आवश्यकता का हवाला देते हुए अकाउंट सस्पेंड कर दिया.

ट्विटर पर प्रोफाइल बनाने के लिए उम्र का नियम क्या है?

ट्विटर की सेवा की शर्तें बताती हैं कि उसके प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए यूजर की आयु 13 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. स्मिता प्रकाश को आए मेल में लिखा गया है कि ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए, आपकी आयु कम से कम 13 साल होनी चाहिए. ट्विटर की ओर से यह तय किया गया है कि आप इस उम्र की अवधि को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है और ट्विटर से हटा दिया जाएगा.

अकाउंट हुआ बहाल

ट्विटर पर एएनआई का अकाउंट सर्च करने पर This account doesn’t exist लिखा दिख रहा था. यानी कि ये अकाउंट मौजूद नहीं है का मैसेज आ रहा था लेकिन बाद में यह अकाउंट बहाल कर दिया गया. ट्विटर हैंडल बहाल होने के बाद एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि एएनआई का ट्विटर अकाउंट अब काम कर रहा है. अस्थायी असुविधा के लिए खेद है.

Also Read: Blue Tick को लेकर अमिताभ बच्चन ने एलोन मस्क से भोजपुरी में की ये गुजारिश, कहा- ट्विटर भैया, हाथ जोड़ अब क्या..
एलोन मस्क की कंपनी ले रही है कई फैसले

आपको बता दें कि अरबपति एलोन मस्क के अधिग्रहण के बाद से, ट्विटर में बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. पिछले दिनों ब्लू टिक मार्क (गोल्डन और ग्रे तक विस्तारित) को लेकर कंपनी की ओर से बड़ा फैसला लिया गया था. सोशल मीडिया यूजर उम्र सीमा को लेकर खाते को हटाने के लिए ट्विटर की आलोचना कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ये ट्विटर के द्वारा लिया गया बेतुका फैसला है.

Next Article

Exit mobile version