6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 अप्रैल से पहले वैक्सीन लगवाने वालों को फ्री में लगेगा दूसरा डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही यह बात

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा है कि जिन लोगों ने 30 अप्रैल से पहले कोरोना का पहला टीका (Corona Vaccine) लगवा लिया है, सरकार उन्हें दूसरा डोज फ्री में देगी. पहले से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सरकार ने मुफ्त टीकाकरण (Vaccination) की घोषणा कर रखी है. रविवार को मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जिन लोगों ने 30 अप्रैल से पहले प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन का पहला डोज लिया है, वे भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर फ्री में दूसरी डोज ले सकते हैं.

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा है कि जिन लोगों ने 30 अप्रैल से पहले कोरोना का पहला टीका (Corona Vaccine) लगवा लिया है, सरकार उन्हें दूसरा डोज फ्री में देगी. पहले से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए सरकार ने मुफ्त टीकाकरण (Vaccination) की घोषणा कर रखी है. रविवार को मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जिन लोगों ने 30 अप्रैल से पहले प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन का पहला डोज लिया है, वे भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर फ्री में दूसरी डोज ले सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, प्राथमिकता समूह के लाभार्थी पैसे का भुगतान कर प्राइवेट अस्पतालों में भी टीका लगवा सकते हैं. अस्पतालों द्वारा पूर्व की तय दरों पर ही टीका लगाया जायेगा. वहीं, अगर वे सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवाना चाहते हैं तो दूसरा डोज वहां भी ले सकते हैं.

बता दें कि देश के कई हिस्सों में 1 मई 2021 से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक मई को 18 साल से ऊपर के 86,023 लोगों को एक दिन में वैक्सीन की पहली डोज लगायी गयी है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 11 राज्यों में टीके की पहली खुराक दी गई. ये राज्य छत्तीसगढ़ (987), दिल्ली (1,472), गुजरात (51,622), जम्मू-कश्मीर (201), कर्नाटक (649), महाराष्ट्र (12,525), ओडिशा (97), पंजाब (298), राजस्थान (1,853), तमिलनाडु (527) और उत्तर प्रदेश (15,792) हैं.

Also Read: 6 माह की बच्ची ने कोरोना को हराया, परिवार के अन्य सदस्य भी हुए ठीक

बताया गया कि अब तक देश भर में 15.68 करोड़ टीके के डोज लगाये जा चुके हैं. वैक्सीन की कमी की बात करते हुए कई राज्यों ने 18 प्लस के लिए टीकाकरण अभी शुरू नहीं किया है. केवल 11 राज्यों में ही टीकाकरण की शुरुआत हुई है. जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राज्यों के पास अभी भी 78 लाख से अधिक कोविड-19 टीके उपलब्ध हैं.

मंत्रालय ने कहा कि अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे. अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को करीब 16.54 करोड़ टीके निशुल्क उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें से बर्बाद हुए टीके समेत 15,76,32,631 टीकों की खपत हो चुकी है.

Posted By: Amlesh nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें