15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत चाहते थे… उन्हें भाजपा मुक्त दक्षिण भारत मिला, खरगे ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत चाहते थे, उन्हें भाजपा मुक्त दक्षिण भारत मिला है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे.

कर्नाटक चुनाव परिणाम आते ही पूरे कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. कर्नाटक चुनाव में मिली बड़ी जीत से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नई जोश से लबरेज हो गये है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की जीत के बाद कहा कि यह एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ. बीजेपी हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत है.

बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत: कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत  चाहते थे, उन्हें भाजपा मुक्त दक्षिण भारत मिला है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे थे उन्हें बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत मिल गया.

35 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें पूरी विनम्रता के साथ काम करना चाहिए. खरगे ने कहा कि उन्हें जमीन से भी जुड़े रहना चाहिए. खरगे ने कांग्रेस की जीत को लोगों की जीत करार दिया है न कि किसी एक व्यक्ति की.  उन्होंने कहा, 35 साल बाद हमें ऐतिहासिक जीत मिली है. यह हमें याद रखना चाहिए. हम जीते क्योंकि हम सभी ने मिलकर प्रयास किये, नहीं तो यह संभव नहीं हो पाता.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे: गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का 113 सीट का जादुई आंकड़ा पार करते हुए अब तक 131 सीट जीत ली हैं, जबकि पांच पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. वहीं, कांग्रेस की जीत के बाद पीएम मोदी ने पार्टी को बधाई दी है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Karnataka Polls Result: बीजेपी को हराना ही हमारा लक्ष्य, कर्नाटक परिणाम पर बोले शरद पवार- अगला टारगेट लोकसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें