10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश पर ओमिक्राॅन का खतरा बढ़ा, अबतक 73 कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र-केरल में मिले 4-4 पाॅजिटिव

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने बताया कि ओमिक्राॅन से संक्रमित पाया गया व्यक्ति दोहा होते हुए नाइजीरिया से यहां आया था उसके साथ परिवार के छह और लोग थे.

देश पर ओमिक्राॅन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज महाराष्ट्र और केरल में चार-चार मरीज ओमिक्राॅन के मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति तमिलनाडु में कोरोना वायरस के इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है.

तमिलनाडु में मिला संक्रमित कुछ दिन पहले ही नाइजीरिया से आया था, उसकी उम्र 47 साल है. राज्य के मंत्री सुब्रमण्यन ने यह जानकारी दी. इस बीच यह सूचना भी आयी कि केरल और महाराष्ट्र में ओमिक्राॅन के चार-चार नये संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों के मिलने के बाद देश में ओमिक्राॅन का कुल संक्रमण 73 हो गया है.

तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यन ने बताया कि ओमिक्राॅन से संक्रमित पाया गया व्यक्ति 10 दिसंबर को दोहा होते हुए नाइजीरिया से यहां आया था उसके साथ परिवार के छह और लोग थे. वे सभी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इन सभी में बीमारी के लक्षण नहीं हैं. इन लोगों को चेन्नई में किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया था और उनकी स्थिति सामान्य है. संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य छह लोगों के सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गये हैं.

वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने जानकारी दी कि राज्य में चार और मरीजों में ओमीक्राॅन का संक्रमण पाया गया है. इन संक्रमितों के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 पांच हो गयी है.

Also Read: ओमिक्रॉन से बचाव के लिए बूस्टर डोज जरूरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ अशोक सेठ ने कहा
महाराष्ट्र में ओमिक्राॅन के सबसे ज्यादा केस

देश में अभी सबसे ज्यादा ओमिक्राॅन के मामले महाराष्ट्र में हैं जहां अबतक 32 केस सामने आ गये हैं. वहीं राजस्थान में 17 मामले हैं जबकि दिल्ली में 6 केस हैं. गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में पांच, तेलंगाना में 2 और आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, बंगाल और तमिलनाडु में एक-एक मामले हैं.

आज देश में कोरोना संक्रमण के कुल 6 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और 247 लोगों की मौत हुई थी. देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले 15 दिनों से 10 हजार से कम है, लेकिन ओमिक्राॅन तीसरी लहर की वजह बन सकता है ऐसा विशेषज्ञों का मानना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें