गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खतरा, एंटी ड्रोन सिस्टम्स किये गए तैनात, आसमान से भी रखी जाएगी निगरानी
Republic Day 2023: भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में पुलिस द्वारा खोज अभियान को तेज कर दिया गया है और केवल यही नहीं होटलों की भी तलाशी ली जा रही है.
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. आतंकी हमले की खतरे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर तरह के सुरक्षा मापदंड अपनाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में किसी भी तरह के आतंकी हमले को रोकने के लिए पुलिस ने ड्रोन के पैरा-ग्लाइडर, पैरा मोटर, हैंग-ग्लाइडर, UAV, UAS, माइक्रोलाइट प्लेन जैसे छोटे साइज के विमानों के उड़ान पर भी रोक लगा दिया है. वहीं, जिस जगह पर इस समारोह का आयोजन किया जाएगा उस जगह को एंटी ड्रोन सिस्टम से भी लैस किया जा रहा है.
सुरक्षा की कमान कमांडो के हाथ
दिल्ली में आयोजित किये जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कमांडो की टीमें आकाश मार्ग पर ध्यान रखेगी. इस मौके पर सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लोडेड कमांडो की टीमें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगी. केवल यही नहीं समारोह में सुरक्षाकर्मियों का भी पहरा होगा. किसी भी वाहन को सीमा में प्रवेश लेने से पहले चेकिंग से गुजरना पड़ेगा. बता दें इस समारोह के खत्म होने तक कई सड़कों को बंद भी किया गया है और वहीं कई सड़कों को डायवर्ट भी किया गया है.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
रिपोर्ट्स की माने तो गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गयी है. गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने तोड़फोड़ रोड़ी जांच, सत्यापन अभियान और गश्ती को भी तेज कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें इस अवसर पर नयी दिल्ली में करीबन 6,000 पुलिसकर्मी तैनात किये जाने वाले हैं. वहीं, समारोह के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 24 हेल्प डेस्क भी बनवाये जाने वाले हैं. किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए बम निरोधक टीमों ने भीड़ वाले इलाकों में निगरानी भी बढ़ा दी है.
ली जा रही होटलों और लॉजों की तलाशी
दिल्ली पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटलों और लॉजों की जांच और तलाशी लेने में जुट गयी है. केवल यही नहीं, सभी होटलों और लॉजों में काम कर रहे कर्मचारियों से किसी भी संदिग्ध आदमी या फिर गतिविधि को तुरंत से तुरंत रिपोर्ट करने की भी सलाह दे रही है और उन्हें इसके लिए हर हद तक जागरूक भी कर रही है.