भारत में फिर मंडराने लगा तीसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटे में आए करीब 16 हजार नए मामले
देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,75,468 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,72,594 हो गई है. हालांकि, देश में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या भी कम नहीं है.
नई दिल्ली : त्योहारी सीजन के दौरान भारत में एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. बड़े त्योहारों में नवरात्रि और दशहरा के समाप्त होने करीब 10 दिनों के अंतराल में कोरोना के नए मामले में तेजी दिखाई दे रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 561 लोगों की मौत हो गई है.
रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 16,479 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं, लेकिन करीब 561 लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत हो गई.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 16,479 नए मामलों के साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,75,468 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,72,594 हो गई है. हालांकि, देश में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या भी कम नहीं है. बीमारी से ठीक होने वाली कुल संख्या बढ़कर 3,35,48,605 तक पहुंच गई, जबकि देश में कोरोना रोधी टीके की तकरीबन 1,02,10,43,258 खुराक लगा दी गई है.
इन राज्यों में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी
पश्चिम बंगाल : कोरोना के नए मामलों की बात करें, तो पश्चिम बंगाल में वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते एक सप्ताह के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 5,560 नए मामलों का पता चला है. जो पिछले सात दिन पहले की संख्या 4,329 की तुलना में तकरीबन 28.4 फीसदी अधिक है. पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के पीछे दुर्गा पूजा महोत्सव को अहम कारण बताया जा रहा है.
असम : कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के मामले में पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर पूर्वोत्तर भारत का राज्य असम आता है. इस राज्य में पिछले सात दिनों के दौरान कोरोना के नए मामलों में करीब 50.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. सात दिन पहले की संख्या 1,454 की तुलना में इस अवधि के दौरान राज्य में 2,187 नए संक्रमण दर्ज किए गए.
हिमाचल प्रदेश : असम के बाद तीसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश के है. इस राज्य में पिछले सात दिनों के दौरान तकरीबन 38.4 फीसदी की वृद्धि देखी गई. राज्य में सात दिन पहले की संख्या 914 के मुकाबले पिछले सात दिनों में 1,265 मामले दर्ज किए. शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 257 नए मामले सामने आए, जो 21 सितंबर को 345 मामले सामने आने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है.
Also Read: त्योहारी सीजन में बढ़ी कोरोना संक्रमण के बढ़ने की चिंता, जानें सरकार ने क्या दी एडवाइजरी
केरल व अन्य राज्य : दक्षिण भारत के राज्यों में शुमार केरल में पिछले सात दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आए. केरल के अलावा महाराष्ट्र में 1,701 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 1,140 मामले सामने आए हैं. शनिवार को वायरस से 159 मौतें हुईं, जो पिछले दो दिनों में 202 और 231 से कम हैं. केरल में शुक्रवार को 99 से नीचे 65 मौतें दर्ज की गईं, जबकि महाराष्ट्र में 33, तमिलनाडु में 17 और बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई.