Indian Railways News: हरियाणा में 7-8 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, सुरक्षा कड़ी
Indian Railways News: इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जो इनपुट दिया है, उसमें कहा गया है कि हरियाणा के 7-8 स्टेशनों को उड़ाये जाने की साजिश रची जा रही है.
रेवाड़ी: हरियाणा में 7-8 रेलवे स्टेशनों (Indian Railways News) को उड़ाये जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है. रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जिन स्टेशनों को विस्फोट से उड़ाने की सूचना मिली है, उसमें रेवाड़ी स्टेशन (Rewari Station) भी शामिल है. रेवाड़ी स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इंस्पेक्टर प्रदीप ने कहा है कि राज्य और केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दी है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जो इनपुट दिया है, उसमें कहा गया है कि हरियाणा के 7-8 स्टेशनों को उड़ाये जाने की साजिश रची जा रही है. सूचना मिलने के बाद से ही आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह से सतर्क है. रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
इतना ही नहीं, रेवाड़ी (Haryana Rewari News) स्टेशन समेत उन तमाम स्टेशनों पर यात्रियों की जांच शुरू कर दी गयी है, जहां विस्फोट की साजिश की सूचना मिली है. यात्रियों के साथ-साथ उनके सामानों की भी गहन जांच की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी स्टेशनों पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि साजिश रचने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
Also Read: हरियाणा के झज्जर में तेज रफ्तार कार ने मारी दूसरे कार को टक्कर, आठ की मौत
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों के अलावा छह राज्यों के स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी थी. सुरक्षा बलों को जैश का एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें छह राज्यों के कम से कम 11 रेलवे स्टेशनों और 6 मंदिरों को दसहरा के दौरान उड़ाने की धमकी दी थी.
Rewari| The State & Centre's Intelligence Agencies have given an input, under which a threat of blowing up Haryana's 7-8 Railway Stations including Rewari,was given; security has been tightened. Passengers &their luggage are being thoroughly checked: Pradeep Kumar, Inspector, RPF pic.twitter.com/jSSPoBCzFO
— ANI (@ANI) November 13, 2021
अक्टूबर में जैश-ए-मोहम्मद की हिट लिस्ट में जिन रेलवे स्टेशनों के नाम थे, उनमें रेवाड़ी के अलावा रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा और इटारसी शामिल थे. वहीं, मंदिरों की बात करें, तो राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई मंदिरों को उड़ाने की धमकी चिट्ठी में दी गयी थी.
Posted By: Mithilesh Jha