25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, गृहमंत्री ने दी जानकारी

गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस मामले में पांच आरोपी हैं,लेकिन अबतक तीन की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हर्ष की हत्या के पीछे किसका हाथ है.

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता के मौत मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में अबतक कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हत्या के मामले में हैं पांच आरोपी

गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस मामले में पांच आरोपी हैं,लेकिन अबतक तीन की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हर्ष की हत्या के पीछे किसका हाथ है. ज्ञानेंद्र ने कहा,कुल मिलाकर तीन गिरफ्तारियां की गयी हैं, इससे ज्यादा मैं अभी नहीं बता सकता. इन लोगों की गिरफ्तारी कहां से हुई इसकी जानकारी देने में भी अभी मैं असमर्थ हूं.

शिवमोगा में हुई हिंसा 

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के बाद शिवमोगा में कुछ हिंसा भी हुई थी, जिसके बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गृह मंत्री ने बताया कि इलाके में 1,200 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. तनाव के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है और कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है.

कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य

अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, एडीजीपी मुरुगन भी इस मुद्दे को देख रहे हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि आज दोपहर हर्ष के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. उसके अंतिम संस्कार में राज्य के मंत्री केएस ईश्वरप्पा और भाजपा सांसद राघवेंद्र भी उपस्थित थे.

कल रात हुई थी हर्ष की हत्या

अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, मैं आज सुबह हर्ष के परिजनों से मिला. उन्होंने मुझसे कहा कि उनके बेटे को वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन उसकी मौत बर्बाद नहीं होनी चाहिए और उन्हें न्याय की जरूरत है. कल रात हर्ष की हत्या के बाद जिले में तनाव फैल गया. आज कड़ी सुरक्षा के बीच हर्ष के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर लाया गया था. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने के बाद उसकी हत्या हुई है, हालांकि प्रदेश सरकार ने हत्या की वजह कुछ और बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels