बंगाल के मालदा जिले में तीन बच्चों की मौत हो गयी है जो बुखार और श्वसन तंत्र संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. यह मौत पिछले 24 घंटे में हुई है, जिससे जिले में लोग दहशत में हैं.
मालदा मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल पीपी मुखर्जी ने कहा कि स्थिति अभी अलार्मिंग नहीं हुई है, हमने एक स्पेशल टीम गठित की है जो स्थिति पर नजर रखे हुए है और बुखार और श्वसन तंत्र संबंधित केस का निरीक्षण कर रही है.
West Bengal | 3 children suffering from fever & respiratory problems have died in Malda over past 24 hours
"Situation is not alarming. We've constituted a special team to monitor cases of fever, respiratory issues," says PP Mukherjee, Principal, Malda Medical College & Hospital pic.twitter.com/ZRHAH4mcV6
— ANI (@ANI) September 16, 2021
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में बच्चों में वायरल फीवर का प्रकोप देखा जा रहा है. बिहार, यूपी, हरियाणा सहित अन्य कई राज्यों में बच्चों में वायरल फीवर का प्रकोप देखा जा रहा है, सबसे ज्यादा बच्चों की मौत यूपी में हुई है, जहां मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 100 के पार चला गया है.
बच्चों में बुखार और सर्दी खांसी जैसे लक्षण उभरकर सामने आ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भरती करने तक की नौबत आ रही है. अब जबकि बंगाल में भी बच्चों में बुखार के मामले देखे जा रहे हैं इससे आम लोग दहशत में हैं.
Posted By : Rajneesh Anand