West Bengal : पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों BJP प्रमुख जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) के काफिले पर हमले पर गृह मंत्रालय ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में कथित चूक के मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया है. न्यूज एजेन्सी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन अधिकारियों को वापस केंद्र में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा.
Three IPS officers from West Bengal have been called on central deputation for alleged lapse in security of BJP president JP Nadda: Government Sources
— ANI (@ANI) December 12, 2020
बता दें कि इस मामले में गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को 14 दिसंबर को तलब किया है. वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को बंगाल में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर कथित हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है और कहा था कि सुरक्षा काफिले के लिए अपर्याप्त थी. गौरतलब है कि जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा के दौरान गुरुवार को 24 परगना में उनके काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया था, जिसका आरोप BJP ने TMC पर लगाया है.
वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज कहा कि TMC ने पार्टी के तौर पर हिंसा को एक पॉलिसी बना लिया है इसलिए यह सब हो रहा है. बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. बंगाल में न कोई बाहर से आ सकता है न मीटिंग कर सकता है. विरोधी पक्ष को काम नहीं करने दिया जाता और उनके ऊपर सार्वजनिक हमला किया जाता है.